ताइवान की प्रमुख मोबाइल कंपनी एचटीसी ने अपने नये एचटीसी डिजायर 526जी प्लस डुअल सिम (HTC Desire 526G+ dual SIM) को जनवरी के आखिरी दिनों में भारतीय बाजार में पेश किया. ओक्टाकोर प्रोसेसर वाले इस फोन के दो संस्करण 8जीबी व 16 जीबी बाजार में आए.
फोन में एचटीसी बलिंकफीड, डुअल सिम जैसी सुविधाओं के साथ साथ 8एमपी व 2 एमपी का कैमरा है. कंपनी ने इसे आनलाइन खुदरा कंपनी स्नैपडील के साथ विशेष पेशकश में पेश किया.
तात्कालिक कीमत की बात करें तो एचटीसी डिजायर 526 जी प्लस डुअल सिम 8 जीबी की कीमत 10,400 रुपए व एचटीसी डिजायर 526 जी प्लस डुअल सिम 16 जीबी की कीमत 11,400 रुपए रखी गई.
एचटीसी डिजायर 526जीप्लस की विशेषताएं:
- Android 4.4 KitKat with HTC Sense
- A 11.93 cm (4.7 inch)screen
- 1.7GHz Octa-Core Processor
- 8MP Rear Camera, 2MP Front Camera,
- dual microSIM,
- 1GB RAM
- 8/16GB Internal Storage
- Bluetooth 4.0,
- Dual sim with dual standby
- Smart SIM Switch
- 3.5mm stereo audio jack,
- Weighing at 154g,
- 2000mAh battery
कंपनी की वेबसाइट : http://www.htc.com/in/smartphones/htc-desire-526gplus/