रायल चैलेंजर्स बेंगलूर छह विकेट से जीती

आठवीं आईपीएल का 52वां मैच हैदराबाद में खेला गया. बारिश प्रभावित इस मैच में रायल चैंलजर्स की टीम डकवर्थ लुईस नियम से छह विकेट से विजेता रही. उसने सनराइजर्स हैदराबाद को हराया.

दरअसल बारिश ने इस मैच में काफी खलल डाला. सनराइजर्स हैदराबाद ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. डेविड वार्नर के 52 रन और मोएजस हे​नरिक्स के 57 रन की बदौलत उसने निर्धारित 11 ओवर में तीन विकेट खोकर 135 रन बनाए.

डेविड वीज ने दो विकेट लिए.

इसके बाद फिर बारिश होने के मद्देनजर रायल चैलेंसर्ज को छह ओवर में 81 रन बनाने का संशोधित लक्ष्य मिला. क्रिस गेल ने 10 गेंद पर चार चौकों व तीन छक्कों की मदद से 35 रन बनाए जबकि विराट कोहली ने 19 ओवर में तीन छक्कों व तीन चौकों की मदद से नाबाद 44 रन का योगदान किया. चैलेंजर्स ने 5.5 ओवर में 83 रन बनाकर मैच छह विकेट से जीत लिया.

हेनरिक्स ने एक ओवर में तीन रन देकर दो विकेट लिए. कोहली मैन आफ द मैच रहे.

यह भी देखें:
>आईपीएल की बैंगनी टोपी
>आईपीएल की संतरी टोपी
>आईपीएल का इतिहास
>आईपीएल 8 का टाइमटेबल
क्रिकेट विश्वकप 2015

Author: sangopang

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *