क्रिकेट विश्वकप 2015 का फाइनल 29 मार्च को मेलबर्न में खेला गया. दोनों संयुक्त मेजबान देशों, न्यूजीलैंड व आस्ट्रेलिया के बीच. मैच एकतरफा सा रहा. मेलबर्न क्रिकेट ग्रांउड में न्यूजीलैंड ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और मिशेल स्टार्क की धारधार गेंदबाजी के सामने यह गलत साबित होता दिखा.
विश्वकप के सभी मैचों का ब्यौरा यहां पढें.
स्टार्क ने ब्रेंडन मैकुलम को खाता खोलने का मौका भी नहीं दिया और न्यूजीलैंड का पहला विकेट एक रन के स्कोर पर गिरा. एक समय न्यूजीलैंड का स्कोर तीन विकेट पर 39 रन था. हालांकि इसके बाद रॉस टेलर 40 रन व ग्रांट इलियट 83 रन ने संभलकर, साहसी पारी खेली. दोनों ने 111 रन जोड़े. इस जोड़ी के टूटने के बाद विकेटों का पतझड़ लग गया. पूरी टीम 45 ओवर में केवल 183 रन ही बना सकी.
अब तक खेले गए विश्वकपों का ब्यौरा यहां पढ़ें.
न्यूजीलैंड के पांच खिलाड़ी शून्य पर आउट हुए. मिशेल जानसन व जेम्स फाकनर ने तीन तीन विकेट लिए.
हालांकि ट्रेंट बोल्ट ने आस्ट्रेलिया को भी शुरुआत में ही कड़ा झटका दिया जबकि एरोन फिंच 0 को अपनी ही गेंद पर कैच कर लिया. इसके बाद न्यूजीलैंड के गेंदबाज कोई प्रभाव नहीं छोड़ सके. डेविड वार्नर 45 रन, स्टीवन स्मिथ नाबाद 56 रन व माइकल क्लार्क 74 रन की बदौल आस्ट्रेलिया ने 33.1 ओवर में तीन विकेट गंवाकर 186 रन बनाए और मैच जीत लिया.
जेम्स फाकनर मैन आफ द मैच जबकि मिशेल स्टार्क मैन आफ द टूर्नामेंट रहे.
इस तरह से आस्ट्रेलिया ने पांचवीं बार विश्वकप जीता.