विश्व कप क्रिकेट प्रतियोगिता के 22वें लीग मैच में श्रीलंका के बल्लेबाज लाहिरू थिरिमाने (Lahiru Thirimanne) ने इंग्लैंड के खिलाफ 139 रन की नाबाद पारी खेली.
थिरिमाने ने 13 चौके व दो छक्कों की मदद से 139 रन बनाए.थिरिमाने का यह स्कोर वनडे में उनका सर्वेश्रेष्ठ है. इसके साथ ही वह विश्व कप में शतक लगाने वाले श्रीलंका के सबसे युवा बल्लेबाज (25 years and 174 days) बन गए.
थिरिमाने को अपनी इस पारी में कई जीवनदान भी मिले. सबसे पहले तो रूट ने उनका कैच टपका दिया था तीन रन पर थे.
थिरिमाने (139) व कुुमार संगकारा (117) के नाबाद शतकों की बदौलत श्रीलंका ने यह मैच नौ विकेट से जीता.