साल 2012 में आई पूजा भट्ट की चर्चित फिल्म जिस्म-2 के बहुचर्चित पोस्टर में दिखाई गई युवती कौन है इसको लेकर बड़े सवाल किए गए.
पूजा भट्ट के निर्देशन वाली जिस्म—2 फिल्म साल 2012 में आई थी. यानी फिल्म में हीरोइन सनी लियोनी थी लेकिन इसका पोस्टर नथालिया कौर पर छूट किया गया था. मजे की बात कि पोस्टर फिल्म की शूटिंग से पहले ही तैयार हो चुका था.
नथालिया ने इससे पहले रामगोपाल वर्मा की फिल्म डिपार्टमेंट में आइटम सांग किया था.