RTGS meaning Real Time Gross Settlement.
आरटीजीएस यानी रीयल टाइम ग्रास सैटलमेंट. यह बैंकों की आनलाइन धन स्थानांतरण या लेन देन की एक प्रणाली है. यह प्रणाली त्वरित या रीयल टाइम आधारित है और आर्डर दर आर्डर आधार पर काम करती है. यानी लेन देन तुरंत होता है. यानी अगर आपने किसी खाते में अपने यहां पैसे जमा कराए तो वे तुरंत उस खाते में जमा हो जाएंगे.
आमतौर पर व्यारपारिक सौदों के आनलाइन लेन देन इसी के जरिए होते हैं.
जहां तक शुल्क का सवाल है तो बैंक इस तरह के लेन देन पर बैंक आमतौर पर पांच से 55 रुपये शुल्क लेते हैं. जैसे आरटीजीएस प्रणाली में बैंक दो लाख से पांच लाख रुपये के लेन देन पर 30 रुपये तथा पांच लाख रुपये से अधिक के लिए 55 रुपये शुल्कं लेते हैं. यह शुल्क अलग अलग होता है और बदलता रहता है.