शाहिद आफरीदी

शाहिद आफरीदी (shahid afridi) पाकिस्‍तान के धाकड़ बल्‍लेबाज और उपयोगी गेंदबाज रहे हैं. उनका जन्‍म एक मार्च 1980 को पाकिस्‍तान में हुआ. उन्‍होंने अपना पहला एकदिवसीय दो अक्‍तूबर को केन्‍या तथा पहला टेस्‍ट मैच 22 अक्‍तूबर को आस्‍ट्रेलिया के खिलाफ खेला. अपनी आक्रामक बल्‍लेबाजी के लिए चर्चित ने अपनी पहली ही पारी में सबसे तेज एकदिवसीय शतक ठोका और एक ही ओवर में 32 रन बनाए.

वह क्रिकेट के सभी प्रारूपों में पाकिस्‍तान की टीमों के कप्‍तान रहे. पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड के साथ खींचतान के चलते उन्‍होंने मई 2011 संन्‍यास लेने की घोषणा की हालांकि बाद में इसे वापस ले लिया.

शाहिद आफरीदी ने 27 टेस्‍ट, 391 अंतरराष्‍ट्रीय एकदिवसीय मैच विश्व कप तक खेले हैं. इनका पूरा नाम साहेबजादा मोहम्‍मद शाहिद खान आफरीदी (Sahibzada Mohammad Shahid Khan Afridi) है. इनके जीवन संघर्ष पर एक फिल्‍म ‘मैं हूं शाहिद आफरीदी’ भी बन रही है.

वैसे भारतीय खिलाडि़यों के साथ मैदान पर उनकी ज्‍यादा नहीं बनी और कई बार तनातनी हुई. कानपुर में नवंबर 2007 में एक मैच के दौरान बल्‍लेबाज गौतम गंभीर से तो ‘गाली गलौच’ तक की नौबत आ गई थी और मैदानी अंपायर ने हस्‍तक्षेप कर मामला ठंडा किया था.

उनका जन्म एक मार्च 1980 को हुआ.

Author: sangopang

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *