नेवर फोरगेट- यह अमेरिकी नौसेना का युद्धपोत है जिसका तकनीकी नाम USS New York (LPD-21) है. इस शृंखला के अमेरिका में लगभग सात युद्धपोत बने हैं लेकिन ‘नेवर फोरगेट’ में आतंकी हमलों में ध्वस्त हुए वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के मलबे से निकले 24 टन स्टील का इस्तेमाल किया गया है.
इस युद्धपोत पर 360 कर्मचारी और 700 कमाण्डो तैनात रहते हैं और इसे विशेष रूप किसी भी आतंकवादी गतिविधि जवाब देने के लिए रखा गया है. इसका जलावतरण नवंबर 2009 में हुआ था हालांकि 2010 में इसे मरम्मत आदि के लिए वापस लाया गया.
वैसे उल्लेखनीय है कि ‘नेवर फोरगेट’का इस्तेमाल अमेरिका पर 11 सितंबर 2001 को हुए हमलों के बाद राजनीतिक मुहावरे के रूप में भी किया जाता है.