गुडलैंथ गेंद (good length) : वह गेंद जो ऐसी जगह पर टप्पा खाती है जहां से बल्लेबाज के लिये इस पर शाट खेलना आसान नहीं होता है. विशेषकर यदि गेंद सीधी हो तो वह असमंजस में पड़ जाता है कि वह बैकफुट पर जाये या फ्रंटफुट पर. यह स्थान गेंदबाजों के हिसाब से अलग अलग होता है. तेज गेंदबाज के लिये यह बल्लेबाज के आगे पांच से छह गज दूर जबकि स्पिनर के लिये तीन से चार गज दूर हो सकता है. रे इलिंगवर्थ इस स्थान के लिये ‘10 पेसेस‘ शब्द का उपयोग करते थे.