बल्‍लेबाजी में औसत

बल्लेबाज का औसत (average in batting) उसके कुल रनों को वह जितनी बार आउट हुआ उनसे विभाजित करके निकाला जाता है. जैसे  यदि किसी बल्लेबाज ने 22 पारियों में दो बार नाबाद रहते हुए 800 रन बनाये हों तो उसका औसत 40 होगा .

टेस्ट क्रिकेट में 40 से अधिक का औसत अच्छा माना जाता है. सर डान ब्रैडमैन का औसत 99.96 था .

गेंदबाज का औसत निकालने के लिये उसने जितने रन दिये हैं उनमें उसके कुल विकेटों से भाग दिया जाता है. जैसे किसी बल्लेबाज ने 1000 रन देकर 40 विकेट लिये हैं तो उसका औसत 25 होगा. केवल दिग्गज गेंदबाज ही 25 से कम का औसत हासिल कर पाते हैं.

Author: sangopang

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *