सार्स बीमारी: यह बीमारी बीते कुछ साल पहले ही चर्चा में आई थी और इसे निमोनिया का गंभीर रूप भी कहा जाता है. इसका पूरा नाम सीवियर एक्यूट रैस्पिरेटरी सिन्ड्रोम (सार्स) है जो कोरोना वायरस से फैलती है.
इस वायरस को सबसे पहले 2003 में पहचाना गया. सबसे पहले यह रोग चीन से फैलना शुरू हुआ. रोग संक्रामक है और इसका वायरस हवा के ज़रिए फैलता है. अगर किसी को यह बीमारी है तो उसके छींकने या खांसने तक से यह वायरस दूसरे व्यक्ति को चपेट में ले सकता है. इसके लक्षणों में तेज़ बुख़ार, कंपकंपी, मांसपेशियों में दर्द, सरदर्द, सूखी खांसी, सांस लेने में कठिनाई आदि हैं.