मिराक कैपिटल ग्रुप अमेरिका की एक वित्तीय कंपनी है जो रीयल इस्टेट, मनोरंजन व विमानन क्षेत्र में काम करती है.
इसके मुख्य कार्याधिकारी या सीईओ भारतीय मूल के सारांश शर्मा है.
लेकिन रोचक है कि मिराक कैपिटल को फरवरी 2015 के पहले पखवाड़े से पहले भारत में ज्यादा लोग नहीं जानते थे. लेकिन अचानक ही सहारा समूह ने इस कंपनी पर धोखा देने का आरोप लगाकर तथा इसे कानूनी कार्रवाई की चेतावनी देकर अचानक चर्चा में ला दिया. वहीं मिराक ने पलटवार में सहारा समूह से कहा कि वह औपचारिक माफी मांगे या कानूनी कार्रवाई का सामना करने को तैयार रहे.
मिराक वेबसाइट: http://mirachcapitalgroup.com/