बचत बैंक खाता (Savings Bank Account) उन ग्राहकों के लिए है जो अपनी वर्तमान आय का कुछ हिस्सा भावी जरूरतों के लिए बचाकर रखना चाहते हैं.
बैंक बचत खाते में धन जमा करने तथा धन वापस निकालने पर कुछ प्रतिबंध लगाते हैं इस खाते में जमा राशि पर कुछ ब्याज भी दिया जाता है. चैक बुक से पैसे निकालने की सुविधा इस खाते में मिलती है.