रेलगाड़ी में यात्रा के लिए अब टिकट चार महीने यानी 120 दिन पहले बुक करवाई जा सकती है. सरकार ने एक अप्रैल 2015 से रेल टिकटों की अग्रिम आरक्षण अवधि (Advance Reservation Period) 60 दिन से बढ़ाकर 120 दिन कर दी.
रेल मंत्रालय ने रेलगाड़ियों में सफर के लिए आरक्षण अवधि 60 दिन से बढ़ाकर 120 दिन (यात्रा का दिन छोड़कर) करने का फैसला किया था. इसके तहत एक अप्रैल 2015 से विभिन्न स्थानों से चलने वाली रेलगाड़ियों के टिकट 120 दिन पहले से उपलब्ध हैं. उदाहरण के लिए अगर कोई रेलगाड़ी 28 जुलाई 2015 को चलने वाली है तो इसमें यात्रा के लिए टिकट 01.04.2015 से लेकर 28.07.2015 तक हर दिन उपलब्ध रहेगा.
हालांकि तय दिनों पर चलने वाली ताज एक्सप्रेस, गोमती एक्सप्रेस जैसी रेलगाड़ियां और विशेष रेलगाड़ियों में आरक्षण का नियम अपरिवर्तित रहेगा. इन रेलगाड़ियों में टिकटों के आरक्षण के लिए इस समय कम समय सीमा लागू है. विदेशी पर्यटकों के लिए लागू 360 दिनों की समय सीमा में भी कोई परिवर्तन नहीं होगा.
ARP यानी Advance Reservation Period अग्रिम आरक्षण अवधि