भारतीय प्रशासनिक सेवा यानी आईएएस के अधिकारी एलेक्स पाल मेनन (Alex Paul Menon) अप्रैल 2012 में उस समय चर्चा में आए जबकि माओवादियों ने उनका अपहरण कर लिया. उस समय वे छत्तीसगढ के सबसे संवेदनशील सुकमा जिले के कलेक्टर थे.
मेनन राज्य सरकार के ग्राम सुराज अभियान के तहत एक गांव मांझीपड़ा गांव में गए थे तो माओवादियों ने उनके दो अंगरक्षकों को मारकर उनका अपहरण कर लिया. मेनन 2006 बैच के आईएएस अधिकारी हैं.
तमिलनाडु के मेनन ने मदुरै कामराज विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक्स इंजीनियरिंग की पढाई की और उनके पास लोकनीति पर स्नातकोत्तर डिग्री है.