एडमंड बर्क (edmund burke) को आमतौर पर इसलिए याद किया जाता है क्योंकि उन्होंने फ्रांस की क्रांति का विरोध किया था. जबकि इस क्रांति को आधुनिक इतिहास में लोकतांत्रिक चेतना की बुनियाद रखने वाली क्रांति कहा जाता है.
लोकतंत्र का चौथा स्तंभ मीडिया को आमतौर पर किसी लोकतंत्र का चौथा स्तंभ या खंभा कहा जाता है. एडमंड बर्क ने सबसे पहले प्रेस के लिए यह परिभाषा रखी थी.