आवर्ती जमा (Recurring Deposits) या संचयी जमा खाता. आर्वती जमा खाता खोलने वाले व्यक्ति को एक निश्चित रकम एक नियत अवधि तक प्रति महीने अपने खाते में जमा करनी होती हैं यह एक प्रकार का सावधि खाता हैं.
अवधि पूरी होने पर खाताधारक को सारी राशि मय ब्याज भुगतान की जाती है. इस खाते पर दिए जाने वाले ब्याज की दर बचत खातों की तुलना में कुछ अधिक होती है. हमारे यहां डाकघर भी आवर्ती जमा खाता खोलते हैं. इन्हें आम भाषा में आरडी या आरडी खाते भी कहा जाता है.