चैंपियंस ट्राफी के दूसरे सेमीफाइनल में भारत ने बांग्लादेश को नौ विकेट से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की। फाइनल में पाकिस्तान पहले ही पहुंच चुका है। तो फाइनल मुकाबला दो पारंपरिक प्रतिद्वंद्वियों की बीच होगा।
बर्मिंघम में रोहित शर्मा के शानदार शतक की बदौलत भारत ने बांग्लादेश को नौ विकेट से हराया।
बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में सात विकेट पर 264 रन बनाए। तमीम इकबाल ने 70 रन की साहसी पारी खेली तो मुशफिकर रहीम ने 61 रन बनाए।
भारत की ओर से केदार जाधव, जसप्रीत बूमरा व भुवनेश्वर कुमार ने दो दो विकेट लिए।
जवाब में शिखर धवन व रोहित शर्मा ने भारत को अच्छी शुरुआत दी। धवन ने 46 रन बनाए। रोहित शर्मा ने नाबाद 123 व कप्तान विराट कोहली ने नाबाद 96 रन बनाए। भारत ने 40.1 ओवर में 265 रन बनाकर मैच आसानी से जीत लिया।
धवन का विकेट मशरफे मुर्तजा को मिला। रोहित शर्मा मैन आफ द मैच रहे।