जेपोर-नवरंगपुर रेल लाइन परियोजना
ओड़िशा में जेपोर तथा नवरंगपुर के बीच नई बड़ी रेल लाइन को रेल मंत्रालय ने जुलाई 2017 को मंजूरी दी। यह मंजूरी 2016-17 के आम बजट में की गई घोषणा के अनुरूप दी गई।
नई ब्राडगैज लाइन की कुल लंबाई 38 किलोमीटर है। इस परियोजना पर 747.91 करोड़ रुपये की लागत आएगी। यह परियोजना तीन वर्षों में पूरी होगी। इस परियोजना को लागत में हिस्सेदारी के आधार पर क्रियान्वित किया जाएगा यानी रेल मंत्रालय द्वारा 50 प्रतिशत राशि और उड़ीसा सरकार द्वारा 50 प्रतिशत राशि दी जाएगी। ओड़िशा सरकार जमीन की पूरी लागत के साथ-साथ परियोजना की निर्माण लागत के 50 प्रतिशत हिस्से को भी वहन करेगी।
यह परियोजना पश्चिमी ओड़िशा के नवरंगपुर जिले को कोट्टावालसा-किरान्दुल लाइन पर अवस्थित मौजूदा स्टेशन जेपोर को आपस में जोड़ने के लिहाज से महत्वपूर्ण है। यह रेल लाइन कोरापुट, जेपोर, जगदलपुर व दंतेवाड़ा को रेल संपर्क मुहैया कराएगी। इस रेल लाइन से ओडिशा, छत्तीसगढ़ एवं आंध्र प्रदेश के कई अन्य स्थानों की दूरी भी घट जाएगी।
Tags: Jeypore-Navarangpur Railway Line project, rail line between Jeypore and Navarangpur, जेपोर-नवरंगपुर रेल लाइन परियोजना