भारतीय फुटबाल टीम रैंकिंग
भारतीय फुटबाल टीम की फीफा विश्व कप रैंकिंग कोई ज्यादा अच्छी नहीं रही है। दुनिया की 100 शीर्ष फुटबाल टीमों में भारत बहुत कम ही शामिल रहा है।
हालांकि चार मई 2017 को जारी फीफा की रैकिंग में भारत को 100वें स्थान पर रखा गया। रैंकिंग में 100 वें स्थान पर भारत के साथ साथ निकारागुआ, लिथुआनिया और इस्टोनिया को रखा गया।
इस तरह से भारतीय फुटबाल टीम लगभग 21 साल में पहली बार फीफा रैकिंग में शीर्ष 100 टीमों में शामिल हुई। दससे पहले फरवरी 1996 में भारत को 94वां स्थान मिला था जो कि भारत की सर्वश्रेष्ठ फीफा रैंकिंग है।
यह अलग बात है कि फीफा रैंकिंग में भारतीय फुटबाल टीम की सबसे खराब रैकिंग 2014 में रही जब उसे 171वें स्थान पर रखा गया। उसके बाद से भारतीय फुटबाल टीम की रैंकिंग लगातार सुधरी है। यह 2015 में 166वें, 2016 में 135वें तथा 2017 में 100वें स्थान पर रही। यानी लगातार उत्साहजनक सुधार हुआ है।
Tags: bhartiya football team, CURRENT FIFA WORLD RANKING, Indian football ranking, फुटबाल फीफा रैकिंग, फुटबाल रैंकिंग, भारतीय फुटबाल टीम, भारतीय फुटबाल टीम फीफा विश्व कप रैंकिंग