Redmi 4A
चीन की कंपनी शियोमी ने अपना स्मार्टफोन रेडमी 4ए 20 मार्च 2017 को भारतीय बाजार में पेश किया। एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलने वाले इस 4ए में 1.4 गीगाहर्ट्ज क्वॉड-कोर स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर है। इसकी रैम 2 जीबी और मैमोरी 16 जीबी है। इसमें 128 जीबी तक का कार्ड लगाया जा सकता है। पांच ईंच डिस्प्ले वाले इस फोन की बैटरी 3120 एमएएच व कैमरा 13 व पांच एमपी का है। तीन रंगो में यह फोन अमेजन व रेडमी डाट काम पर 23 मार्च से उपलब्ध कराया गया। शुरुआती कीमत 5999 रुपए।
रेडमी 4ए की मुख्य विशेषताएँ
- क्वाॅलकाॅम स्नैपड्रेगन 425 (क्वाड-कोर 1.4गीगाहटर्ज) के साथ ऐडरीनो 308 जीपीयू, 64-बिट सपोर्ट
3120एमएएच उच्च-घनत्व बैटरी
13 एमपी एफ/2.2 रीयर कैमरा,
ब्यूटीर्फाइ (स्मार्ट और प्रो मोड्स) के साथ 5एमपी एफ/2.2 फ्रंट कैमरा
5 इंच एचडी डिस्प्ले
ड्यूअल सिम (3-चूज-2 हाइब्रिड सिम ट्रे)
एलटीई और वीओएलटीई सपोर्ट
2जीबी रैम, 16जीबी फ्लैश
128जीबी तक बढ़ाया जा सकने वाला माइक्रो एसडी स्टोरेज
आईआर ब्लास्टर
गहरे भूरे, सुनहरे और रोज गोल्ड रंगों में उपलब्ध
13 भारतीय भाषाओं के सपोर्ट के साथ एमआईयूआई
Tags: 4ए, Redmi 4A, Redmi 4A availability, Redmi 4A price in india, Redmi 4A smartphone, रेडमी 4ए, रेडमी 4ए फोन कीमत, शाओमी रेडमी 4ए, शाओमी रेडमी4ए, शाओमी स्मार्टफोन, शियाओमी, शियोमी, शियोमी रेडमी 4ए